नोएडा, जनवरी 23 -- गणतंत्र दिवस से पहले नोएडा के कई बड़े नामचीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूलों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही एहतियातन सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। शिव नादर स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा इस संबंध में पैरेंट्स को मैसेज भेजकर सूचना दे दी गई है। आज सुबह नोएडा के शिव नादर स्कूल और फादर एग्नेल स्कूल, विश्व भारती स्कूलों समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हैं। शिव नादर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने आज सुबह पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बताया, ''हमें आज सुबह बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला है और सुरक्षा जांच के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल आज 23 जनवरी 2026 को बंद रह...