नोएडा, अगस्त 23 -- नोएडा की सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा की 32वीं मंजिल से कूदकर एक लॉ स्टूडेंट ने शुक्रवार को जान दे दी। युवक 20 अगस्त को दिल्ली के हौज खास स्थित अपने घर से नाराज होकर निकला था। बताया जाता है कि युवक के परिजन उसकी दिल्ली में खोजबीन कर रहे थे। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर मौत की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। नोएडा पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान दिल्ली के हौज खास निवासी रवि के रूप में हुई है। युवक लॉ का स्टूडेंट था। उसका पारिवारिक विवाद हुआ था जिसके बाद वह दिल्ली से लापता हो गया था। परिजन उसे दिल्ली में तलाश रहे थे। उसकी नोएडा की सुपरनोवा सोसाइटी में 32वीं मंजिल से कूदकर या संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के हौजख...