नोएडा, दिसम्बर 30 -- उम्मीदें-2026 -डियर पार्क में हिरण उछलते-कूदते नजर आएंगे-जापानी पार्क की भी होगी शुरुआत नोएडा, प्रमुख संवाददाता। लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था और कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए इस साल नोएडा प्राधिकरण कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगा। नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए सेक्टर-146 होते हुए नई कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास का काम शुरू होगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2026 में करीब दस महत्वपूर्ण परियोजनाएं बनकर तैयार हो जाएंगी। इससे लोगों को यातायात व्यवस्था से लेकर नए पार्कों में घूमने का मौका मिलेगा। सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक जनवरी के अंत तक शुरू हो जाएगा। फिल्म सिटी रास्ते का जाम खत्म करने के लिए बन रहे चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम वर्ष 2027 के अंत त...