नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) तक पहुंचने के लिए अब उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करना होगी और वहां पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा क्योंकि जल्द ही इसके लिए सीधी लग्जरी बस सेवा शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस बस सेवा के संचालन के लिए उसने फ्लेक्सीबस नाम की कंपनी से करार किया है। और इस बस सेवा के अगले सप्ताह शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए लगने वाले किराए, स्टॉपेज और समय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बस का किराया 199 रुपए होगा और शुरुआत में बस के लिए छह स्टॉप बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले स्...