ग्रेटर नोएडा, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक और फूड पार्क बनेगा। इसके लिए सेक्टर-24 में कंपनी को 30 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारी ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट के पास एग्रो हब (कृषि निर्यात केंद्र) के तहत इनोवा फूड पार्क कोलार (कर्नाटक) यह केंद्र स्थापित करेगा। यहां कृषि और बागवानी उत्पादों की जांच, ग्रेडिंग और पैकेजिंग की आधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जाएगा। एग्रो हब की कार्गो टर्मिनल से दूरी करीब 10 किलोमीटर होगी, जिससे सामान का परिवहन तेज और सस्ता होगा। इससे बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डेयरी प्लांट और अन्य औद्योगिक इकाइयों के साथ ही स्थानीय फल अमरूद, बेल, आम, आं...