नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 23 -- नोएडा में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार और मंगलवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक हल्के, मध्यम और मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा आम वाहन चालकों का भी आवागमन 15-20 मिनट के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार और मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्से लेंगे। यह वीवीआईपी दिल्ली और गाजियाबाद के जरिए नोएडा में प्रवेश करेंगे और गंतव्य तक जाएंगे। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि वीवीआईपी आगमन के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी, चिल्ला और कालिं...