नोएडा, दिसम्बर 24 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के संबंध में जानकारी दी है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने इसके बारे में लोगों को जानकारी दी। यह उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। जानिए इसके उद्घाटन का संभावित समय। बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 2017 में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद नागर विमानन से जुड़े बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार हुआ है। सीएम योगी ने बताया- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन जनवरी 2026 में होगा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है। यह पर...