हापुड़, जून 14 -- यूपी के 1500 किसानों को बड़ा झटका लगा है। दो बैंकों से अलग-अलग केसीसी पर ऋण लेने वाले किसानों से अब वसूली होगी। 2022-23 वित्तीय वर्ष में दो बैंकों से केसीसी ले कर फायदा लेने वाले किसानों को 4 प्रतिशत के ब्याज की छूट नहीं दी जाएगी। जिनसे अबरुपये वसूले जाएंगे। हापुड़ के 789 किसानों से 32 लाख और नोएडा-गाजियाबाद में 1500 से अधिक किसानों से 52 लाख की वसूली की जानी है। केंद्र-प्रदेश सरकार किसानों को अच्छी खेती करने के लिए कम ब्याज पर बैंकों से लोन दिलाती है। जिसके लिए सरकार बैंकों को किसानों को दी जाने वाली छूट की रकम की अदायगी खुद करती है। नाबार्ड बैंक द्वारा सहकारी बैंकों को छूट वाली रकम सहकारी बैंकों को दी जाती थी। परंतु पिछले दिनों हुए खुलासे में एनसीआर के तीन जिले नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ समेत यूपी के सभी जिलों में ऐसे ...