कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। 28वीं डीजीक्यूए अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में साउथ जोन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन को 47-27 अंकों से पराजित कर खिताब जीता। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष एस चक्रवर्ती, सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल तुषार शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी एकेएस कुशवाहा ने किया। टॉस जीतकर नॉर्थ जोन के कप्तान अमित ने कोर्ट लेने का फैसला किया। मैच की पहली रेड साउथ जोन की ओर से बीके स्वास्तिक ने की और पहली ही रेड में नॉर्थ जोन के कप्तान को आउट कर दिया। साउथ जोन के आक्रामक और संतुलित खेल की बदौलत टीम ने पहले हाफ में 27-8 अंकों की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे हाफ की शुरुआत में नॉर्थ जोन के कप्तान अमित ने रेड में दो खिल...