नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- इंजीनियरिग टैलेंट केवल आईआईटी संस्थानों तक सीमित नहीं है। दूर दराज के शैक्षणिक संस्थानों में भी ऐसे कई छात्र होते हैं जिनकी प्रतिभा अकसर चौंका देती है। छोटी जगहों के इन संस्थानों में बहुत से छात्रों की कुछ नया करने की चाह इन्हें काफी इनोवेटिक बना देती है। हाल ही में एक आईआईटी प्रोफेसर ने एक गैर आईआईटी संस्थान के छात्र की प्रतिभा पर रोशनी डाली। आईआईटी दिल्ली के एक प्रोफेसर ने दो महीने पहले इस छात्र को बतौर इंटर्न अपनेस नियुक्त किया था। आईआईटी प्रोफेसर डॉ. मनबेंद्र सहारिया ने इस गैर-आईआईटी इंटर्न की कहानी साझा की और बताया कि कैसे कुछ छात्र बस आगे बढ़ने के लिए ही बने होते हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "मैंने दो महीने पहले ही ठीक ऐसे ही एक इंटर्न को रिमोटली नियुक्त किया था। मैं उनसे कभी नहीं मिला, लेकिन वे अपने काम म...