रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने झारखंड सरकार से मांग की है कि राज्य में कोचिंग संस्थानों पर सख्त और पारदर्शी नियमावली लागू की जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के हित में अब कठोर कानून बनाना समय की मांग है। साथ ही कहा कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नॉन स्कूलिंग किसी भी परिस्थिति में पूरी तरह से बैन होना चाहिए। एक महीने के अंदर कोचिंग छोड़ने वाले बच्चों की पूरी फीस वापस होने का प्रावधान किया जाना चाहिए। कोचिंग संचालन का समय द्वितीय पाली से रात्रि 8.00 बजे तक निर्धारित हो। सीबीएसई की ओर से नॉन स्कूलिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, फिर भी कई स्कूल इस नियम का अनुापलन नहीं करते हैं। नॉन स्कूलिंग शिक्षा पर ग्रहण की तरह है। ...