देवघर, दिसम्बर 11 -- जसीडीह। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल अंतर्गत खाना स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आगामी दिनों में कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 10 और 11 दिसंबर को कई मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति अवश्य जांच लें। रद्द की गई ट्रेनें :- 10 दिसंबर को सियालदह-सिउड़ी मेमू ट्रेन नंबर- 13179 तथा 11 दिसंबर को सिऊड़ी-सियालदह मेमू ट्रेन नंबर- 13180 रद्द रहेगी। इसके अलावा 10 दिसंबर को बर्द्धमान-आसनसोल सेक्शन की मेमू ट्रेन नंबर- 63505, 63506, 63507, 63508, 63515, 63516, 63517, 63518, 63521, 63522, 63523, 63524 और 63549 रद्द रहेंगी। अंडाल-बर्...