नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अच्छी लय में नजर आ रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली ने आखिरी समय में रिव्यू लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। मंधाना 24 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुईं। इसके साथ ही आईसीसी नॉकआउट में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। आईसीसी सेमीफाइनल में वह चौथी बार बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। मंधाना के आउट होने के बाद भारत ने टूर्नामेंट में अपना पावरप्ले का बेस्ट स्कोर हासिल किया। टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 60 रन बनाए। दरअसल पावरप्ले के आखिरी ओवर में मंधाना ने लेग स्ंटप के बाहर जाती गेंद को खेलने का प्रयास किया, लेकिन शॉट नहीं लगा सकी। हालांकि विकेट के पीछे खड़ी हीली ने कैच आउट की अपील की और कुछ देर बाद ही रिव्यू लेने का फैसला क...