गोपालगंज, जनवरी 28 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरैनिया पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव निवासी बृज बिहारी सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह के रूप में की गई है। उसे बाएं हाथ में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमित कुमार सिंह अपन...