लखनऊ, सितम्बर 23 -- सीतापुर रोड पर प्रस्तावित एलडीए की नैमिष नगर योजना के लिए भूमि इकट्ठा करना शुरू हो गया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को नवरात्रि के अवसर पर किसानों को कार्यालय में आमंत्रित करके उन्हें मुआवजे के चेक सौंपे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1500 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी है। इसमें ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर शामिल हैं। योजना के लिए जमीन जुटाने में लगभग 4,785 करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है, जिसके लिए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। नैमिष नगर में बड़ी संख्या में लोगों को आवासीय सुविधा म...