सीतापुर, जून 10 -- मिश्रिख की राजस्व टीम और कई विभागों ने अधिकारी पहुंचे नैमिष नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिष कारिडोर को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने पुनः सर्वे शुरू कर दिया है। इस दौरान ललिता देवी मंदिर चौराहे से लेकर गोमती राजघाट तक सड़क मार्ग का सर्वे किया गया। मंगलवार को मिश्रिख तहसील के नायब तहसीलदार रामसूरत यादव, पीडब्ल्यूडी जेई आनंद सिंह, राजस्व निरीक्षक अजय दीक्षित, क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह, लेखपाल संदीप सिंह, और लेखपाल अभिमन्यु सिंह तीर्थ में पहुंच कर सड़क मार्ग का सर्वे किया। राजस्व टीम ने सड़क के बीच से फीता रखकर दोनों तरफ की चौड़ाई की नाप-जोख कर लिखा-पढ़ी की। बताते हैं ललिता देवी मंदिर चौराहे से गोमती राजघाट तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है, जिसे लेकर दोबारा सर्वे किया जा रहा है। मथुरा, काशी और बनारस की...