बरेली, दिसम्बर 24 -- बरेली।ऐसे कृषक जिनके पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है, वे अपने खेत में नैपियर घास ऊगा सकते हैं, विभाग ऐसे किसानों को 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा। जो कृषक लाभ लेना चाहते हैं, वह 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनमोहन पाण्डेय ने बताया, गौशालाओं को वर्ष पर्यन्त पौष्टिक हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए एक योजना चलाई है। ऐसे कृषक जिनके पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हो तो वो नैपियर घास अपने खेतो में ऊगा सकते है। योजना हेतु इच्छुक व पात्र किसान अपना आवेदन क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी/उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...