चंदौली, अगस्त 26 -- चंदौली। सदर विकास क्षेत्र के विसुंधरी गांव में सोमवार को इफको की ओर से ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेतों में नैनो यूरिया एवं डीएपी का छिड़काव कराया गया। साथ ही कॄषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेतों में अच्छी पैदावार के लिए जागरूक किया। एसएफए मयंक सिंह बताया कि खेतों में अच्छी पैदावार के लिए नैनो एवं दानेदार यूरिया छिड़काव जरूरी है। कहा कि नैनो यूरिया एवं डीएपी पौधे पर छिड़काव से नाइट्रोजन की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं। यह खेतों में लगे फसलों पर आसानी के साथ छिड़काव किया जा सकता है। इससे खेतों में अच्छी पैदावार होगी। साथ कृषि लागत में भी काफी कम आएगी। कहा कि नैनो यूरिया के छिड़काव से पौधों का जल्द विकास होता है। साथ ही खेतों की मिट्टी भी स्वस्थ रहती है। खेतों में मिट्टी स्वस्थ रहेगी तो फसलों की पैदावार अच्छी तरीके से होती...