गोपालगंज, अगस्त 26 -- -थावे में उर्वरक समिति की बैठक, यूरिया आवंटन को लेकर हुई चर्चा -बिहार सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की भी दी गई जानकारी थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड सभा कक्ष में मंगलवार को बीडीओ अजय प्रकाश राय और कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड के कृषि समन्वयकों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें किसानों को मिलने वाले यूरिया आवंटन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कृषि समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि थावे में अभी तक पर्याप्त मात्रा में यूरिया आवंटित नहीं हो सका है। किसानों को चरणबद्ध तरीके से यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप किसानों को खाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग की सलाह दी गई। इसकी उर्वराशक्ति अधिक है। इसका प्रभाव फसल पर तुरंत द...