हरिद्वार, सितम्बर 23 -- इफको और सहकारिता विभाग के सहयोग से रबी फसल की बुआई से पूर्व नैनो उर्वरक उपयोग महा अभियान के तहत मंगलवार को विकास भवन के सभागार में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक इफको सतीश कुमार रहे। जबकि अध्यक्षता जिला सहायक निबंधक (सहकारी समितियां) पुष्कर सिंह पोखरिया ने की। संचालन प्रियांश दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में नैनो यूरिया बिक्री में झबरेड़ा समिति तथा नैनो डीएपी बिक्री में मोहनावाला समिति को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार जोशी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से टिकाऊ खेती, रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के लाभ तथा गन्ना, धान एवं गेहूं की फसलों में एकीक...