प्रयागराज, अगस्त 24 -- नैनी के उत्तरी लोकपुरी में मवेशी पकड़ने गई नगर निगम की टीम के साथ महिला पशुपालक की झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने नैनी थाने से फोर्स बुलाई। मौके से दो मवेशी को पकड़कर कांजी हाउस भेज दिया गया। महिला पशुपालक को सड़क से मवेशी हटाने के लिए चार बार चेतावनी दी गई थी। पशुधन विभाग का दस्ता रविवार को पुन: जांच करने पहंचा तो मवेशी वहीं बंधे मिले, जहां से हटाने के लिए कहा गया था। टीम मवेशियों को पकड़ने लगी तभी महिला विरोध करने लगी। महिला के समर्थन में कुछ स्थानीय लोग आ गए। पुलिस पहुंची तब टीम ने दो मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा। पशुधन अधिकारी ने बताया कि नैनी के बाद टीम अल्लापुर के डड़िया नाला पहुंची, जहां नाले पर डेयरी संचालित हो रही थी। डेयरी संचालक को 12 दिन पहले नाले से मवेशिय...