पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला एनएच में नैनीपातल के समीप लगा कूड़े के ढेर की दुर्गंध से परेशान होने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को अब राहत मिलती नजर आ रही है। नगर निगम यहां एमआरएफ सेंटर बनाने जा रहा है। सोमवार को भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। कार्य संपन्न होने के बाद कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से होगा। इस पहल से जहां कूड़े के ढेर से छुटकारा मिलेगा, वहीं निकाय की आमदनी भी बढेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...