नैनीताल, जनवरी 21 -- नैनीताल। शहर में बुधवार को दिन भर धूप खिली रही और मौसम सामान्य बना रहा। हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। इस बार जनवरी बगैर बारिश और बर्फबारी के बीतने को है, लेकिन दूर-दूर तक सूखी ठंड से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी को बादल छाए रहने तो 23 और 24 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...