नैनीताल, अगस्त 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में सात सितंबर से कयाकिंग और तैराकी प्रतियोगिता शुरू हो रही है। जलीय एवं साहसिक खेल संघ नासा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर तय की गई है। प्रतियोगिता पांच श्रेणियां जिनमें 8 वीं तक (बालक/बालिका), 9वीं से 12वीं तक (बालक/बालिका), आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष (सर्वसाधारण), आयु वर्ग 40 वर्ष से ऊपर (सर्वसाधारण) व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों की श्रेणी शामिल है। आवेदन के लिए प्रति प्रतियोगिता 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। संघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी एवं टीमें अपना पंजीकरण गर्ग स्टोर मल्लीताल, पवन जनरल स्टोर तल्लीताल या स्पाइसी अफेयर्स तल्लीताल में करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...