नैनीताल, सितम्बर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में आज मानसून मैराथन का आयोजन किया जाएगा। रन टू लाइव संस्था की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के करीब 1500 धावक हिस्सा लेंगे। संस्था के संस्थापक व पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कुल 3.67 लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है। मैराथन का शुभारंभ सुबह 5.30 बजे डीएसबी कॉलेज मैदान से होगा। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नैनीताल में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। बताया कि 21 किमी ओपन मैन इवेंट में प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000, तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 7,500 रुपये, पांचवां पुरस्कार 5,000 रुपये और छठे से दसवें स्थान तक एक-एक हजार रुपये पुरस्कार तय किया गया है। 10 किमी रन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाणपत्र...