नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल/गरमपानी। नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को भी मौसम सामान्य रहा। सुबह हल्की धूप खिली रही। दोपहर के समय बारिश हुई। इस बीच जिले की तीन ग्रामीण सड़कें बंद रहीं। गरमपानी में कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के चलते तल्लीपाली-मल्लीपाली मार्ग, चोपड़ा-दुमगांव कूल मार्ग और फतेहपुर-पीपलअड़िया मार्ग बाधित रहा। विभाग की ओर से इन बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई। इधर, रविवार दोपहर एक बजे तेज बारिश हुई। जो कि बाजार में दुकानदारों और लोगों के लिए आफत बनकर आई। बारिश के बाद खैरना बाजार की दुकानों में जगह-जगह पानी भर गया। कुछ दिन पहले ही एनएच की ओर से पूरे बाजार की नालि...