नैनीताल, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। बर्फबारी और वीकेंड के चलते उमड़ी भारी भीड़ अब वापसी करने लगी है। जिसके चलते नैनीताल में बसों में सीट पाने को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी रोडवेज स्टेशन पर भारी भीड़ रही। हल्द्वानी और अन्य इलाकों की ओर लौटने वाले सैलानियों को तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन पर अव्यवस्था, लंबा इंतजार और सीटों के लिए धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। बस स्टेशन पर हालात ऐसे रहे कि यात्रियों को कई-कई घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा l टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहीं और टिकट मिलने के बाद भी बस में सीट की कोई गारंटी नहीं मिल सकी, क्योंकि कई बसें पहले से ही खचाखच भरी हुई पहुंच रही थीं l सीट पाने की होड़ में अफरा-तफरी और धक्का-मुक्की के दृश्य सामने आए, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष परेशानी हुई। बन...