नैनीताल, दिसम्बर 27 -- नैनीताल, संवाददाता। पश्चिम बंगाल से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल निवासी 68 वर्षीय देवजीत राय चौधरी अपने परिवार संग नैनीताल आए थे। बीते शुक्रवार शाम को वे एक होटल में ठहरे थे। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। परिजन और होटल कर्मी उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हृदयाघात प्रतीत हो रहा है। हालांकि, स्पष्ट कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...