नैनीताल, जुलाई 9 -- नैनीताल, संवाददाता। आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तल्लीताल डांठ में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान न्यूनतम वेतन और कर्मचारी का दर्जा देने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि आशाओं को न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्ज देने, पेंशन देने, ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपये भुगतान करने, अस्पतालों में सम्मानजनक व्यवहार करने आदि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द मांगें पूरी न होने पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन को चेताया। इस मौके पर दुर्गा टम्टा, चंद्रा सती, गंगा, मीना, ममता, सरिता, माया, लीला, कमला, सुमन, गंगा, हेमा, बसंती, उमा, प्रेमा , नीमा, लीला, म...