नैनीताल, दिसम्बर 21 -- नैनीताल, संवाददाता l नैनीताल के मल्लीताल स्थित श्रीराम सेवक सभा में पौष माह के पहले रविवार को 'निर्वाण की होली' का शुभारंभ हुआ। इस विशेष होली का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इसके बाद होलियारों ने शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और होली के पारम्परिक गीतों के साथ समा बांध दिया। रामसेवक सभा में आयोजित बैठकी होली का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने किया। यह होली निर्वाण का प्रतीक है। जो राग भैरवी, पहाड़ी, केदार और बसंत जैसी चार चरणों में गायी जाती है। कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू होकर ठुमरी व ठंड में सूर्यदेव के प्रकाश व ज्ञान की आराधना के साथ आगे बढ़ा। प्रसिद्ध होल्यार नरेश चम्याल, सतीश पांडे, अजय कुमार, मनोज पांडे, रक्षित साह, नवीन बेगाना, गिरीश भट्ट, संजू, प्रकाश भट्ट, नीरज सती, राहुल जोशी ने 'जित देखूं तित श्याम', '...