नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन नगरी नैनीताल में 31 दिसंबर और नववर्ष के जश्न को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। साल के आखिरी दिन शहर में उमड़ने वाली भारी भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। शांति व्यवस्था और यातायात संचालन के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुआ था। पुलिस विभाग के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए 7 अपर पुलिस अधीक्षक और 5 क्षेत्राधिकारी तैनात किए गए। इनके साथ 24 निरीक्षक, 137 उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक तथा 400 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मोर्चा संभाले हुए हैं। भीड़ नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल के रूप में पीएसी की 3 कंपनियां और 2 प्लाटून भी तैनात की...