नैनीताल, जनवरी 15 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानगढ़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार से टायर चोरी होने का मामला सामने आया है। वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, मल्लीताल एटीआई निवासी प्रो. ओम प्रकाश बीती शाम हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे। हनुमानगढ़ी के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर घर लौट गए। गुरुवार को पाया कि कार के तीन टायर चोरी हो गए हैं। थाना प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...