नैनीताल, दिसम्बर 24 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से सुबह शाम जहां हवाओं के चलते काफी ठंड महसूस हो रही है वहीं दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। शहर में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पर्यटकों को आमद में बढ़ौतरी होने लगी है लेकिन अभी तक बारिश या बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं जिससे लोगों में निराशा देखने को मिल रही है। आम तौर पर दिसंबर माह में शहर में बर्फबारी देखने को मिलती थी और सैलानी क्रिसमस के दौरान बर्फबारी में काफी आनंद उठाते थे लेकिन बीते कुछ वर्षों से शहर में बर्फबारी नहीं हुई है जिससे लोगों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री से...