देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून। उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन की ओर से इंडियन गोल्फ यूनियन के सहयोग से राजभवन गोल्फ कोर्स नैनीताल में 24 अक्टूबर से जूनियर फीडर गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गोल्फ कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट व उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के जॉइंट सेक्रेट्री डॉ सुनील चन्द ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में गोल्फ के प्रति बढ़ती रूचि उत्साहजनक संकेत है। ऐसे आयोजन न केवल खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। आयोजन समिति ने स्थानीय नागरिकों व खेल प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...