नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- उत्तराखंड के नैनीताल में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के कैंची धाम जा रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। गहरी खाई में गिरने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 7 लोग सवार थे। सभी कैंची धाम जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसम मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा नैनीताल जिले के लोहाली इलाके में हुआ। हादसे की सूचना एसडीआरएफ को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कर दिया। हादसे में 3 लो...