नैनीताल, अगस्त 20 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में बुधवार को सुबह से ही मौसम सामान्य बना रहा और बादलों के बीच हल्की धूप खिलने से मौसम सुहाना हो गया। बुधवार को शहर का एक राज्य मार्ग और तीन ग्रामीण मार्ग बाधित रहे। इसमें रामनगर-भंडारपानी मार्ग, चमड़िया-लोहाली मार्ग, खुजेठी-भौनरा मार्ग, छीड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़ मार्ग बाधित रहे। विभाग की ओर से मार्गों को खोलने की कार्यवाही जारी है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...