नैनीताल, जनवरी 14 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में बुधवार को मौसम सामान्य है और धूप खिलने के साथ ही हल्की धुंध भी छाई हुई है। जन दिनों सुबह शाम सर्द हवाओं का दौर जारी है जिसके चलते ठंड अधिक महसूस की जा रही है वहीं दोपहर में धूप खिलने के चलते ठंड से राहत मिल रही है। ठंड से बचाव के लिए पालिका की ओर से अस्पताल और कुछ सार्वजनिक स्थानों में अलाव भी जलाया जा रहा है ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सके। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...