नैनीताल, अक्टूबर 4 -- नैनीताल l नैनीताल में आशा फाउंडेशन की ओर से पांच अक्तूबर को पिंक रैली का आयोजन किया जा रहा है l जिसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। रैली में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक और स्कूल और कॉलेज के छात्र भाग लेंगे।रैली का आयोजन सुबह 7:30 बजे डीएसए मैदान से मालरोड होते हुए इंडिया होटल से वापस मल्लीताल डीएसए ग्राउंड में समाप्त होगी। जिसमें सेंट मैरी कॉलेज की छात्राओं की ओर से कैंसर की गंभीरता को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा।रैली में कैंसर विशेषज्ञ लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइन हेड डॉ. आनंद मिश्रा, हल्द्वानी से चंदन हॉस्पिटल से कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शशांक बंसल और यमुना विकास प्राधिकरण की एजीएम डॉ. स्मिता सिंह उपस्थित रहेंगे। आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने बताया ...