नैनीताल, जुलाई 7 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में राज्य कर विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी आई है। पिछले एक माह के भीतर जिले में 22 नए व्यापारियों ने जीएसटी पंजीकरण कराया है। राज्य कर विभाग की ओर से नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, कैंची समेत अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण कर यह पंजीकरण कराए गए। विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने जानकारी दी कि इनमें से अधिकांश पंजीकरण होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के हैं। इसके अलावा, कई निजी पार्किंग संचालकों ने भी विभाग में अपना पंजीकरण करवाया है। अधिकारी के अनुसार, पंजीकरण की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों की सालाना...