नैनीताल, मई 27 -- नैनीताल। युगमंच और शारदा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बाल नाट्यशाला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नाट्यशाला में बच्चों को रंगमंच की बारीकियों के साथ व्यक्तित्व परिष्कार और शारीरिक-मानसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि नैनीताल में नाट्य कला के क्षेत्र में पहले से ही विशेष उत्साह रहा है। इसी युगमंच से कई बड़े कलाकार निकले हैं। युगमंच से बच्चों को बचपन से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष बाल नाट्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रंगकर्म की बारीकियों के साथ व्यक्तित्व परिष्कार सहित विभिन्न शारीरिक मानसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों को सीखने में आसानी रहे। कार्यशाला में अनुभवी रंगकर्मी अनिल कुमार के निर्देशन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक जून से प्रारंभ ...