हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने अपना वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम हल्द्वानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन केंद्र सरकार की खेलो इंडिया पहल से प्रेरित था, जिसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। बैंक की ओर से खेल क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक एसके लाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यहां बैंक के कार्यपालक निदेशक कुलदीप सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी महेश कुमार गोयल, क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल प्रधान सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...