नैनीताल, अक्टूबर 2 -- नैनीताल। प्राणी उद्यान में गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ निदेशक प्राणी उद्यान आकाश गंगवार, प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति ने दीप जलाकर किया। प्राणी उद्यान में कार्यरत एनीमल कीपरों ने वन्य प्राणियों के व्यवहार, उनके भोजन, रखरखाव और साफ-सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। कार्यक्रम का संचालन बायोलॉजिस्ट अनुज कांडपाल ने किया। यहां वनक्षेत्राधिकारी आनंद लाल, वन दरोगा जगदीश सिंह कोरंगा, नितिन मुकेश, विक्रम सिंह मेहरा, आनंद सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...