हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- नैनीताल डीएसबी में दो दिवसीय कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी नैनीताल। डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में मत्स्य दिवस के अवसर पर मॉडर्न फिश कल्चर प्रैक्टिसेज विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी रही। कार्यशाला में किसानों और छात्रों को आधुनिक मत्स्य पालन तकनीकों के साथ-साथ मार्केटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. लोकराम लंगोचौबा और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के डॉ. विशाल दत्ता ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने प्रतिभागियों को मत्स्य पालन के आधुनिक तरीकों, संभावनाओं और बाजार में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. मनोज कुमार, प्रो. एसएस बरगली, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. दीपक कुमार,...