नैनीताल, जनवरी 14 -- नैनीताल। बीते करीब 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी एवं अधिवक्ता 48 वर्षीय रितेश सागर का बुधवार सुबह निधन हो गया। रितेश पिछले करीब पांच माह से अस्वस्थ चल रहे थे। इस दौरान उनका उपचार पहले ऋषिकेश स्थित एम्स में चल रहा था। बाद में वे इलाज के लिए हल्द्वानी गए, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार दोपहर 12 बजे पाइंस घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे माता-पिता और एक छोटे भाई को शोकाकुल छोड़ गए हैं। उनके निधन पर नगर के सभी पत्रकारों, रंगकर्मियों, अधिवक्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...