हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी/ लालकुआं, हिन्दुस्तान टीम। नैनीताल जिले के दुग्ध उत्पादकों को अगले साल से प्रति लीटर दूध में दो रुपये बढ़कर मिलेगा। इसका प्रस्ताव नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने शनिवार को हल्द्वानी में हुए अधिवेशन में रखा। फरवरी से नई दरों पर उत्पादकों से दूध क्रय किया जाएगा। यहां अध्यक्ष ने दुग्ध संघ की योजनाओं के साथ ही उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। अपरिहार्य कारणों से मंत्री सौरभ बहुगुणा यहां नहीं आ सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल एवं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत वार्षिक सामान्य निकाय के अधिवेशन का शुभारंभ किया। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के 75वें...