नैनीताल, अगस्त 17 -- नैनीताल, संवाददाता। लंबे समय से बदहाल सड़कों और टूटी दीवारों से दिक्कत झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। करीब छह करोड़ रुपये की लागत से शहर की सड़कों और दीवारों की मरम्मत की जाएगी। मल्लीताल के स्टाफ हाउस और सात नंबर की बदहाल सड़कों का लोनिवि ने सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के के जेई विवेक धर्मशक्तू ने बताया की शहर की 26 सड़कों, सीसी मार्गों और दीवारों की मरम्मत की जानी है। कई जगहों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत बारापत्थर चौराहे का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहां आकर्षक तरीके से जाली में पत्थरों से आकृति देकर नैनीताल लिखा गया है। जिससे नैनीताल को प्रदर्शित करने के साथ ही चौराहे को आकर्षक बनाया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों और आम लोगों की सुविधा को...