नैनीताल, दिसम्बर 26 -- नैनीताल/मुक्तेश्वर। पहाड़ों के बेहतरीन मौसम का आनंद लेने पर्यटकों के नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों की तरफ पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नैनीताल-भवाली रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं मुक्तेश्वर में भी पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। सुबह से शाम तक भटेलिया से मुक्तेश्वर तक के सात किमी के दायरे में लगातार जाम लगता रहा। जिसे खोलने में मुक्तेश्वर पुलिस जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...