नैनीताल, अगस्त 22 -- नैनीताल अपहरण कांड और बेतालघाट फायरिंग मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हुई है। पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में लापरवाही पर तल्लीताल थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में एक एएसआई को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। गुरुवार को नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीणा ने बताया कि तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा का अल्मोड़ा तबादला किया गया है। बवाल के दौरान मूकदर्शक बने रहने पर कांस्टेबल अमित चौहान को निलंबित किया गया है। जिला पंचायत रोड पर ड्यूटी दे रहे एक पुरुष कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल और एक अग्निशमनकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। पीएसी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। 14 अगस्त मतदान की पूर्...