गया, जून 16 -- रौशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के नैनागढ़ गांव के पास जंगल में सोमवार शाम अवैध रूप से संचालित दो शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 600 लीटर फुला हुआ महुआ और शराब बनाने के उपकरण को विनष्ट किया गया है। इस संबंध में रौशनगंज के थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि गुप्त सूचना पर नैनागढ़ के पास जंगल में छापेमारी की गई। यहां दो शराब भट्ठी को तोड़ा गया है। शराब बनाने को उपकरण को तहस-नहस कर दिया गया है। शराब भट्ठी संचालकों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...