गंगापार, जनवरी 24 -- बाजार स्थित राजकीय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक शैक्षणिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत तथा लोकतांत्रिक एवं विकासात्मक यात्रा से विद्यार्थियों को परिचित कराना रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ श्री प्रकाश ने उत्तर प्रदेश के गठन, स्वतंत्रता आंदोलन में प्रदेश की भूमिका, सांस्कृतिक विविधता तथा सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय सभ्यता और संस्कृति का केंद्र रहा है तथा इस प्रदेश ने देश को अनेक महापुरुष, विचारक एवं नेतृत्व प्रदान किए हैं। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ संदीप कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक चे...